


अंचल अधिकारी ने पूर्वी टुंडी में सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गैर आबाद भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी ने शनिवार को अभियान चलाया। गोविंदपुर साहिबगंज सड़क किनारे स्थित हलकट्टा मौजा अन्तर्गत पगला मोड़ में घेराबंदी किये हुए जमीन पर जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाया। इसके अलावा फतेहपुर के ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने वाले प्लॉट पर अमीन के द्वारा मापी कराई गई और रैयत को अपने सीमा पर कार्य करने की हिदायत दी। अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि सरकारी भूमि का अतिक्रमण किसी भी हाल में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पगला मोड़ स्थित खाली पड़े सरकारी भूमि पर खेल मैदान, पैक्स गोदाम व जेएसएलपीएस का जिला कार्यालय बनाने की योजना है। मौके पर अंचल निरीक्षक चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार, नवीन सिन्हा, अंचल अमीन राजकुमार आदि मौजूद थे।



