अनाथ और बाल तस्करी के शिकार बच्चों को सम्मानजनक जीवन देने में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

अनाथ और बाल तस्करी के शिकार बच्चों को सम्मानजनक जीवन देने में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका : नमन प्रियेश लकड़ा

मिशन वात्सल्य के बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का देवघर के उपायुक्त ने लिया जायजा 

डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले में मिशन वात्सल्य, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत चल रहे कार्यों की व्यापक समीक्षा की।

बैठक में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत 196 बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया गया। बाल संरक्षण इकाई द्वारा चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित बालक-बालिका गृह में बच्चों को दी जा रही सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह योजना अनाथ, बाल तस्करी के शिकार, बाल मजदूरी में लगे और घुमंतू बच्चों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जिले के सभी पात्र लाभुक समय पर पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, एडीएसएस सरिता भारती, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आशुतोष झा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top