


अनाज वितरण प्रणाली को तेज, सरल और पारदर्शी बनाएगा 4G ई-POS का नया संस्करण : मथुरा 

टुंडी और पूर्वी टुंडी के पीडीएस डीलरों के बीच टुंडी विधायक ने किया मशीन का वितरण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के पीडीएस डीलरों के बीच विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार को 4G ई-POS मशीन का वितरण किया। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने पीडीएस डीलरों को मशीन की हर तकनीकी जानकारी और उपयोग के तरीके समझाए।
इस दौरान विधायक ने कहा कि 4G ई-POS का नया संस्करण अनाज वितरण प्रणाली को तेज, सरल और अधिक पारदर्शी बनाएगा।
मौके पर अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल,बीसीओ ओम प्रकाश दास, अजीत मिश्रा, गिरिलाल किस्कू, ऐनुल अंसारी , के अलावे प्रशिक्षक एवं टुंडी–पूर्वी टुंडी के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।



