अमरनाथ एक्सप्रेस रद 

Advertisements

अमरनाथ एक्सप्रेस रद 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तीसरी लाइन  परियोजना के तहत गोरखपुर-गोरखपुर कैण्ट तीसरी लाइन के कमीशनिंग हेतु 26 अप्रैल तक प्रीएनआई तथा 27 अप्रैल से 03 म ई  तक एनआई कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर 22 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 24 अप्रैल को भागलपुर से खुलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद किया गया है।  

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top