अमरीकी टैरिफ के खिलाफ बगोदर में भाकपा माले का विरोध मार्च 

Advertisements

अमरीकी टैरिफ के खिलाफ बगोदर में भाकपा माले का विरोध मार्च

डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह):

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ और मोदी सरकार की विदेश नीति के खिलाफ भाकपा माले ने रविवार को बगोदर में विरोध मार्च निकाला। जो सरिया रोड स्थित किसान भवन से शुरू होकर समूचे बाजार तक गया और बस स्टैंड स्थित शहीद महेंद्र सिंह प्रतिमा गोलंबर के समक्ष नुक्कड़ सभा हुई। कार्यकर्ताओं द्वारा अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ, रूस-ईरान से व्यापार पर पाबंदी और भारत की दिशाहीन विदेश नीति के खिलाफ जमकर नारे लगाए ग ए।

भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि अमेरिका की पच्चीस प्रतिशत टैरिफ नीति भारत की अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर सीधा हमला है। मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में आकर राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रही है। भाकपा माले यह मांग करती है कि सरकार अमेरिका के आर्थिक दबाव का खुलकर विरोध करे और आत्मनिर्भर एवं संतुलित विदेश नीति अपनाए।

कार्यक्रम में भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, तेजनारायण पासवान, पुरन कुमार महतो, अनूप ठाकुर, सुजीत शर्मा, खूबलाल महतो, भोला प्रसाद महतो, पोखन ठाकुर, तिरला मुखिया सरिता साव, पंसस लीलावती देवी, नीलकंठ महतो, पुरनचंद महतो, श्यामलाल साव, रामदेव महतो, महेंद्र महतो, राजकुमार दास, सोनू सिंह, जितेंद्र महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top