अमर शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखना सबका कर्तव्य

Advertisements

अमर शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखना सबका कर्तव्य
डीजे न्यूज, दुमका: सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुमका स्थित श्रीअमड़ा फूलो-झानो चौक पर वीरांगना अमर शहीद फूलो-झानो की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया। प्रतिमा को शुद्ध जल से धोकर श्रद्धापूर्वक स्वच्छ किया, साथ ही नये वस्त्र एवं पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। चौक-चौराहे एवं आस-पास के क्षेत्रों की भी व्यापक सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि वीरांगना फूलो-झानो जैसे अमर शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखना और उन्हें सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है। स्वच्छता, सेवा और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, प्रोफेसर अंजुला मुर्मू, परितोष सोरेन, मनोज शाह, मार्शल ऋषिराज टुडू, रूपेश मंडल, संतोष सोरेन, अमन राज एवं रामकृष्ण हेम्बम सहित अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top