अमनारी बिरहोर टांडा की टीम ने पिपराडीह को हराया 

Advertisements

अमनारी बिरहोर टांडा की टीम ने पिपराडीह को हराया 

डीजे न्यूज, अमनारी, गिरिडीह : युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से बनवासी विकास आश्रम के तत्वावधान में शनिवार को आदिम जनजाति बिरहोर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अमनारी फुटबॉल ग्राउंड में पिपराडीह बनाम अमनारी बिरहोर टांडा के बीच मैच खेला गया।  इस मैच में अमनारी बिरहोर टांडा की टीम ने पिपराडीह को 2-1 से पराजित कर दिया। मैच की शुरुआत जोश और रोमांच से भरी रही।

दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। खेल के शुरूआत में अमनारी बिरहोर टांडा की टीम ने पहला गोल दागकर बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में पिपराडीह की टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच बराबरी पर ला दिया। खेल के अंतिम क्षण में अमनारी बिरहोर टांडा के खिलाड़ियों ने एक और गोल दागकर टीम को जीत दिला दी।

==बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रेरित करना और समाज में खेल भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर वार्ड सदस्य मो. युसुफ, रामा मंडल, फूलचंद मंडल, राहुल सिंह और बुधन बिरहोर समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

==टूर्नामेंट के आयोजन और सफलता में बनवासी विकास आश्रम के सामुदायिक कार्यकर्ता कृष्णा हेम्ब्रम और रवि कुमार पासवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, मुकेश बिरहोर, अशोक बिरहोर, पिंटू बिरहोर, दिनेश बिरहोर, रोहित बिरहोर, सुनील बिरहोर और रंजीत बिरहोर समेत अन्य खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन शानदार रहा। इस आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन मंच मिला। ग्रामीणों और आयोजकों ने ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने पर जोर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top