Advertisements


अमृता देवी विश्नोई के बलिदान दिवस पर पौधरोपण
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने अमृता देवी विश्नोई के बलिदान दिवस के अवसर पर जियलगोरा मानस मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पौधरोपण किया। संघ के पूर्वी क्षेत्र प्रभारी इनामुल हक ने पौधरोपण करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण किया जाता है। दंतों पंत ठेंगरी ने पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया था।
इस अवसर पर बरारी मोड़ काली मंदिर के प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 31 पौधे लगाए ग ए जिसमें आम, जामुन, कटहल, नीम, निंबू, अनार, तेजपत्ता आदि शामिल है।संघ के महामंत्री उमेश सिंह, के के सिंह, धर्मजीत चौधरी, रानी गोस्वामी, इस्माइल मल्लिक, उज्ज्वल डे, अनुभावक पंडित आदि उपस्थित थे।
