



अल्पसंख्यकों के आजीविका स्वप्न को साकार करेगी पीएम विकास योजना : उत्पल दत्त

शिक्षा व्यक्ति के विकास की धुरी है और कौशल प्रशिक्षण आजीविका का साधन : पंचम सिंह
अल्पसंख्यक वर्ग के श्रमिकों के लिए विशेष त्रेमासिक कौशल विकास कार्यक्रम कौशल विकास केंद्र कैंब्रियन पब्लिक स्कूल परिसर में शुरु
डीजे न्यूज, रांची : दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PM- Vikas) योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के श्रमिकों हेतु विशेष त्रेमासिक कौशल विकास कार्यक्रम बुधवार को कौशल विकास केंद्र कैंब्रियन पब्लिक स्कूल परिसर, कांके रोड, रांची में प्रारंभ हुआ। इस कौशल विकास कार्यक्रम के अंर्तगत प्रशिक्षणार्थियों को एनएसडीसी० (NSDC)के मानकों के अनुरूप सहायक इलेक्ट्रीशियन तथा सहायक राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण उपरांत रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रॉची के निदेशक पंचम सिंह ने किया। इस मौके पर पंचम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यक्ति के विकास की धुरी है और कौशल प्रशिक्षण आजीविका का साधन। यह योजना अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं, युवतियों एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के शिक्षा अधिकारी डाॅ एसएमएस यादव ने अपने संबोधन में कहा कि योजना का मुख्य उदेश्य अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं, युवतियों एवं महिलाओं को निःशुल्क, उद्योग मानक एवं प्रायोगिक (हँड्स ऑन) कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ट्राई संस्था के सचिव उत्पल दत्त ने कहा कि पीएम विकास योजना अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक उत्थान, कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। यह योजना न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने में भी मदद करेगी। कार्यक्रम में डा. राजेन्द्र पाढी, सस्मिता भट्ट एवं ट्राई संस्था के पदाधिकारी एन निहाल, गौरव कुमार, गीता सिंह आदि उपस्थित थे।



