अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बनेगी बेहतर शिक्षा व्यवस्था 

Advertisements

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए बनेगी बेहतर शिक्षा व्यवस्था 

जामताड़ा में छात्रावास निर्माण पर जोर

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सोमवार को अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण संबंधी जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कुल 09 नए अल्पसंख्यक छात्रावास बनाए जाने हैं, जिनमें नारायणपुर प्रखंड में 07 तथा करमाटांड़ प्रखंड में 02 छात्रावास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रावासों हेतु भूमि प्रतिवेदन प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन शेष के लिए शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।

उपायुक्त रवि आनंद ने अंचल अधिकारी नारायणपुर एवं करमाटांड़ को निर्देश दिया कि

सभी प्रस्तावित छात्रावासों के भूमि प्रतिवेदन

मदरसा के नाम रजिस्ट्री

भू-प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी

अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि निर्माण प्रक्रिया को जल्द आगे बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों की शिक्षा एवं आवासीय सुविधा सुधारना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि वे बेहतर वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अंचल अधिकारी नारायणपुर देवराज गुप्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top