
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, धनबाद:
झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू मंगलवार को धनबाद परिसदन पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने जन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद कहा कि प्रशासनिक बैठक में सभी मुद्दों को रखा जाएगा और संबंधित विभागों को त्वरित संज्ञान लेते हुए निराकरण करने के लिए कहेंगे। समस्याओं में गुरूनानक कालेज भुदा बरमसिया के दक्षिण दिशा में स्थित अपूर्व भवन का निपटारा, गुरु नानक कॉलेज भुदा के आगे और पीछे रिक्त पड़े जगह को कॉलेज को देने, स्वर्गीय सोहन सिंह पूर्व टेक्नीशियन ग्रेड 2 पंप ऑपरेटर डीवीसी पंचेत के हाईडेल में कार्य के दौरान मजदूरों को बचाने के क्रम में दाहिना पैर गंवाना पड़ा था, उनके परिवार को मुआवजा व नौकरी देने, मुनीडीह कोलियरी में आरती इंटरप्राइजेज में फीटर पद पर कार्यरत कुलविंदर सिंह को कार्य के दौरान दिव्यांग हो ग ए, उनके परिवार को सहयता, जोड़ापोखर स्थित बुजुर्ग परिवार बलविंदर कौर के दो जवान सुपुत्रों का निधन होने के बाद से उनके संपत्ति को हड़पने एवं प्रताड़ित का मामला मटकुरिया में बिल्डरों के द्वारा किया जा रहा है, उन्हें न्याय दिलाना, अल्पसंख्यक बच्चों का बीपीएल कोटा में नामांकन आदि शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, नवनीत नीरज, गोपाल चौधरी, सतपाल सिंह ब्रोका, इरफान चौधरी, जहीर अंसारी, बाबू अंसारी, जितेश सिंह, बबलू दास के अलावा गुरु नानक कॉलेज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चहल, खालसा हाई स्कूल के महासचिव हरविंदर सिंह, मटकुरिया कमेटी से गुरजीत सिंह, अमरीक सिंह, चरणजीत सिंह आदि शामिल थे