Advertisements




अलकडीहा एवं चाँद कुइयाँ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): अलकडीहा तथा चांद कुइयां पंचायत भवन में रविवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो, बलियापुर अंचलाधिकारी मुरारी नायक, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि संजय दास तथा तपन रजक ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए थे।
अधिकारी, जनप्रतिनिधिओं ने स्टॉल का निरिक्षण किया। कुछ लोगों की फरियादें भी सुनी गईं।
चाँद कुइयाँ पंचायत भवन परिसर में सुबह से ही जरूरतमंद महिला, पुरुष व युवाओं की भीड़ जुट गई थीं।
