अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाए शिक्षकों की प्रोन्नति व अन्य समस्याओं के मुद्दे

Advertisements

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाए शिक्षकों की प्रोन्नति व अन्य समस्याओं के मुद्दे

लोहरदगा जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिए सकारात्मक आश्वासन

डीजे न्यूज, लोहरदगा : 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष मनी उरांव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक, लोहरदगा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति, पदस्थापन, ऑनलाइन उपस्थिति, क्षतिपूर्ति अवकाश सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

ग्रेड-03 व 04 प्रोन्नति की मांग तेज

प्रतिनिधिमंडल ने वर्षों से लंबित ग्रेड-03 की प्रोन्नति और 31 दिसंबर 2024 की वरीयता सूची के आधार पर रिक्त ग्रेड-04 पदों पर 1 अप्रैल 2025 से प्रोन्नति देने की मांग की। प्रतिनिधियों ने कहा कि टीईटी अनिवार्यता से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के 1 सितंबर के निर्णय पर अभी तक न सीटीई, न केंद्र सरकार, न राज्य सरकार की ओर से कोई अधिसूचना जारी हुई है, इसलिए यह प्रोन्नति रोकने का आधार नहीं बन सकता। इस मुद्दे पर उपायुक्त से भी मिलने का प्रयास हुआ, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो सकी।

सहायक आचार्यों का पदस्थापन रिक्त प्रोन्नति पदों पर नहीं

06-08 में नियुक्त सहायक आचार्यों के पदस्थापन को लेकर उठी शंका पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इन्हें केवल उत्क्रमित एवं अधिक छात्र संख्या वाले स्थापना मध्य विद्यालयों में उसी अतिरिक्त पद पर भेजा जा रहा है, जो पूर्व से स्वीकृत है। प्रोन्नति से भरने वाले रिक्त पदों पर इनका पदस्थापन नहीं हो रहा है।

ऑनलाइन उपस्थिति में तकनीकी समस्या

कई विद्यालयों से मिली शिकायत के अनुसार बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति भेजने के बाद भी सिंक नहीं हो रही है। इस पर विभाग ने अस्थायी समाधान देते हुए लॉग आउट–लॉग इन की प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी है।

योग दिवस के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश जल्द

21 अक्टूबर को योग दिवस पर कार्य कराने के बदले 1 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग पर भी सकारात्मक प्रतिबद्धता मिली। जिला शिक्षा अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि संबंधित पत्र शीघ्र जारी किया जाएगा।

भीषण ठंड में विद्यालय समय परिवर्तन पर भी चर्चा

प्रतिनिधिमंडल ने ठंड बढ़ने के मद्देनज़र स्कूल समयावधि में बदलाव पर भी जानकारी मांगी। इस संबंध में अब तक उपायुक्त कार्यालय से कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। संघ ने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर उपायुक्त से औपचारिक वार्ता करेगा।

बैठक में जिलाध्यक्ष मनी उरांव के साथ अजय कुमार सिंह, विजय कुमार दास, कन्हैया द्विवेदी और नवनीत कुमार गौड़ उपस्थित रहे। वार्ता सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top