अकदोनी  कला पंचायत में विशेष कार्यक्रम एवं ग्राम सभा का आयोजन

Advertisements

अकदोनी  कला पंचायत में विशेष कार्यक्रम एवं ग्राम सभा का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह:.

गिरिडीह जिले के सदर प्रखंड के अकदोनी कला ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। पंचायत सचिव द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी दी गई। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान, पंचायत की वित्तीय चुनौतियाँ, कर संग्रहण तथा विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति पर भी विचार-विमर्श हुआ।

ग्राम सभा में पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि शबनम खातून एवं स्वाति ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने पिरामल फाउंडेशन की पहल और पंचायत विकास पर केंद्रित कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, पंचायत एडवांसमेंट इनिशिएटिव (PAI) के महत्व पर भी चर्चा की।

पंचायत के मुखिया मनोज पासी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top