
अजप्टा जामताड़ा जिला कमिटी की बैठक में शिक्षक समस्याओं और शैक्षणिक सुधारों का मुद्दा उठा
प्रोन्नति, प्रमाणपत्र निर्गमन और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन
डीजे न्यूज, जामताड़ा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजप्टा) की जामताड़ा जिला कमिटी की मासिक बैठक शनिवार को उच्च विद्यालय गायछांद परिसर में संघ के जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में वक्ताओं ने वर्षों से लंबित शिक्षक प्रोन्नति, विद्यार्थियों के जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, और आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठाई ताकि छात्र-छात्राएं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का सहजता से लाभ उठा सकें।
संगठन मंत्री द्वारिका राम ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी अंचलों में नियमित बैठक आयोजित करने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं की पहचान कर समाधान की दिशा में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला कमिटी हर अंचल की गतिविधियों में पूर्ण सहयोग करेगी।
उपाध्यक्ष राकेश कान्त और विजय कुमार ने शिक्षकों पर थोपे जा रहे गैर-शैक्षणिक कार्यों की आलोचना की और जिले में प्राथमिक शिक्षकों की भारी कमी की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
बैठक के पश्चात पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विकेश कुणाल प्रजापति से मुलाकात की और बैठक में पारित प्रस्तावों को बिंदुवार उनके समक्ष रखा।
श्री प्रजापति ने आश्वस्त किया कि
प्रोन्नति प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और योग्य शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
प्रमाणपत्र निर्गमन की प्रक्रिया को सरल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में जाति और आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि वर्तमान उपायुक्त शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक पहल कर रहे हैं, अतः सभी मुद्दों को उनके संज्ञान में लाया जाएगा।
बैठक में कई शिक्षक प्रतिनिधि हुए शामिल
बैठक में महेश्वर घोष, हरि प्रसाद राम, द्वारिका राम, मुकेश कुमार, विजय कुमार, राकेश कान्त रौशन, राजेश कुमार सिंहा, संजय प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, सत्येन्द्र सिन्हा, प्रीति रविकर, रंजन कुमार, सुकदेव सोरेन, कृष्ण चन्द्र तूरी, छोटन रविदास, सरोज खरवार समेत कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।