
अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन
डीजे न्यूज, हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-टुंडला-प्रयागराज-डीडीयू-गया-नवादा -किउल-सुलतानगंज के रास्ते 23 जुलाई को अजमेर से भागलपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा ।
गाड़ी सं. 09605 अजमेर-भागलपुर वन-वे स्पेशल 23 जुलाई को अजमेर से 16.15 बजे खुलकर 17.50 बजे जयपुर, 23.30 बजे टुंडला तथा अगले दिन 24 जुलाई को 07.35 बजे डीडीयू, 8.15 बजे भभुआ रोड, 08.53 बजे सासाराम, 09.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 09.23 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 10.40 बजे गया, 11.31 बजे वजीरगंज, 11.53 बजे तिलैया, 12.18 बजे नवादा, 14.45 बजे किउल, 15.11 बजे अभयपुर, 15.38 बजे जमालपुर एवं 16.18 बजे सुलतानगंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते 18.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03-03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे ।