अजाप्टियन ने ग्रेड चार में प्रोन्नति मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक को किया सम्मानित

Advertisements

अजाप्टियन ने ग्रेड चार में प्रोन्नति मिलने पर जिला शिक्षा अधीक्षक को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) : जिले के अजाप्टियन शिक्षकों ने मंगलवार को एक सादे समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे को सम्मानित किया। शिक्षकों ने स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से ग्रेड-4 का लाभ देने के लिए कार्यालय सहायक को भी सम्मानित किया।

वर्षों से प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे शिक्षक

 

ज्ञात हो कि जिले के शिक्षक कई वर्षों से प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रदेश समिति के वरीय सदस्य सुनील कुमार और उनकी टीम ने लगातार विभाग पर दबाव बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप प्रोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई।

पारदर्शिता से हुआ पदस्थापन

 

प्रोन्नति के साथ-साथ पदस्थापन प्रक्रिया भी पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई, जिससे शिक्षकों में उत्साह है। शिक्षकों ने दिया गया लाभ के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी, प्रदेश समिति के सदस्य, और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन की तत्परता की प्रशंसा की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top