

अजाप्टा ने विधायक संजय यादव को एमएसीपी आंदोलन की दिलाई याद
पर्व के बाद मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का मिला आश्वासन
डीजे न्यूज, पलामू : मंगलवार देर शाम अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ(अजाप्टा) हुसैनाबाद प्रखंड सचिव निर्मल कुमार के नेतृत्व में हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, धुरेंद्र पटेल ,प्रमोद पासवान ,रविंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अजाप्टियन शिक्षकों ने इंडिया गठबंधन के घटक राजद के प्रदेश अध्यक्ष व हुसैनाबाद के विधायक संजय कुमार सिंह यादव से उनके निवास स्थल पुरंदर बिगहा में भेंट की।
शिक्षकों ने कहा कि आपने बजट सत्र में ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से एमएसीपी की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। विभाग का भी सकरात्मक आश्वासन मिला लेकिन अभी तक फलीभूत नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव पूर्व अगस्त माह में राजभवन के समक्ष बेमियादी आमरण अनशन किया गया था जिसमें इस प्रखंड के शिक्षक सर्वाधिक थे। आपने भी मंच साझा कर शिक्षकों को उत्साहवर्द्धन किया था। सरकार के आश्वासन के बाद अनशन टूटा और मुख्यमंत्री के साथ वार्ता हुई थी। बजट आकलन भी हुआ लेकिन अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि बिहार से मार्गदर्शन भी मांगी गयी, वहां से भी इस संबंध में चिट्ठी आ गयी। बिहार से प्रकाशित चिट्ठी भी उन्हें दिखाई गयी। इस पर विधायक ने कहा कि इस माह में दीपावली व छठ महापर्व है। इसके बाद अजाप्टा के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं को मुख्यमंत्री से भेंट कराने का प्रयास करेंगे और मजबूती से एमएसीपी के बारे में चर्चा करेंगे। आशान्वित हैं कि मुख्यमंत्री इस पर ध्यान देंगे और हल करने की दिशा में समुचित पहल करेंगे।
