अहिल्यापुर के दो साइबर अपराधी पपरवाटांड़ से गिरफ्तार, मोबाइल-सिम सहित कई दस्तावेज बरामद

Advertisements

अहिल्यापुर के दो साइबर अपराधी पपरवाटांड़ से गिरफ्तार, मोबाइल-सिम सहित कई दस्तावेज बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी अहिल्यापुर थाना अंतर्गत चिकसोरिया गांव के निवासी हैं और कई दिनों से वहां रहकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। यह जानकारी सोमवार को साइबर डीएसपी आबिद खान ने मीडिया को दी।

 

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

 

2 मार्च को पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पपरवाटांड़ में दो साइबर अपराधी ठगी में संलिप्त हैं। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए आबिद खां (पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी में दो गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

 

छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकाश मंडल के घर के पास से दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

 

उनके पास से बरामद सामान

 

06 मोबाइल फोन

 

09 सिम कार्ड

 

01 एटीएम कार्ड

 

01 आधार कार्ड

 

01 पैन कार्ड

 

01 ड्राइविंग लाइसेंस

 

ठगी के तरीके का खुलासा

 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे BOI, Canara Bank, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कस्टमर सपोर्ट, बिजली बिल अपडेट जैसे नामों से फर्जी APK लिंक भेजकर लोगों को ठगते थे।

 

इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या-15/2025, दिनांक-02.03.2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

पहले भी जा चुका है जेल

 

गिरफ्तार अभियुक्त संतोष मंडल पहले भी साइबर अपराध में संलिप्त रहा है और गिरिडीह साइबर थाना कांड संख्या-35/2019, दिनांक-15.11.2019 के तहत जेल जा चुका है।

गिरिडीह पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक या फोन कॉल के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top