
अग्रणी उद्दोगपति थे जमशेदजी नुसरवानजी: चंद्रानी बनर्जी
टाटा डीएवी में लगा रक्तदान शिविर, 17 यूनिट रक्त संग्रहित
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। संग्रहित रक्त में से 8 यूनिट एस एन एम एमसीएच धनबाद तथा 9 यूनिट टाटा जामाडोबा अस्पताल भेजा गया है। जामाडोबा अस्पताल के डॉक्टर रंजीत कुमार, ड़ाॅक्टर हितेंद्र कुमार, डॉक्टर सुमन विश्वास, विजय कुमार महतो, सुनील कुमार, अशोक कुमार शर्मा की देखरेख में रक्त संग्रहित किया गया। प्रधानाचार्य चंद्रानी बनर्जी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें तो खून की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। उन्होंने जमेशदजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक अग्रणी उद्योगपति थे। उनकी दूरदर्शिता और महत्वाकांक्षी प्रयासों ने भारत को औद्योगिक देशों की श्रेणी में लाने में मदद की। वह एक देशभक्त और मानवतावादी थे, जिनके विचारों और दूरदर्शिता ने एक असाधारण व्यापारिक समूह को आकार दिया।