
अग्निशमन विभाग ने ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बगोदर के बच्चों को सिखाए आग से बचाव के उपाय
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बगोदर में मंगलवार को खोरीमहुआ अग्निशमन विभाग के सहयोग से एक विशेष अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों, प्राथमिक प्रतिक्रिया और आपात प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत अग्निशमन अधिकारियों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, विभिन्न प्रकार की आग एवं उनके निवारण के तरीके, तथा आपातकालीन परिस्थितियों में क्या करें—इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मॉक ड्रिल के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अग्नि सुरक्षा तकनीकों को सीखा। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. निरूपमा और सचिव श्री रंजीत बिंद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अग्निशमन दल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल सतर्कता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें विपरीत परिस्थितियों में आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाते हैं। विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को दैनिक जीवन में सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।