Advertisements


























































अगलगी से हजारों की संपत्ति जलकर राख

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणडीहा निवासी साधन महतो के घर में सोमवार की शाम आग लग गई। परिजनों के मुताबिक दीयाबत्ती की लौ की चिंगारी कपड़ों तथा बिचाली में लगने से आग लगी है। इस घटना में कपड़ों के साथ लकड़िया भी जल गई है, जिसकी कीमत हजारों रुपये आंकी है। धुआं व आग की लपटें निकलता देख ग्रामीण वहां जुट गए और आग को बुझाने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।



