



अफीम-गांजा की अवैध खेती पर रखें कड़ी नजर : रामनिवास यादव

शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से कराएं अवगत : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मादक पदार्थों की तस्करी एवं खेती की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की बैठक हुई। बैठक में तस्करी रोकने, अवैध खेती खत्म करने और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने जिले में एंटी-ड्रग अवेयरनेस अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए। सभी सरकारी, गैर-सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों सहित शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने को कहा गया।
उन्होंने मादक पदार्थों की बिक्री, सेवन और तस्करी पर सतर्क निगरानी रखने, अफीम-गांजा की अवैध खेती की सूचना मिलते ही उसे नष्ट करने और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
औषधि निरीक्षक को नशीली दवाइयों के प्रॉपर रिकॉर्ड रखने, बिना चिकित्सकीय पर्ची दवा देने पर रोक लगाने और नियम तोड़ने वाले चिकित्सक एवं मेडिकल दुकानों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



