अधूरे पड़े विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं, संवेदकों पर हो कार्रवाई

Advertisements

अधूरे पड़े विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं, संवेदकों पर हो कार्रवाई

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा में उठाया मामला  

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में धनबाद जिले के कई अपग्रेड हाई स्कूलों में 10 वर्षों से अधूरे पड़े विद्यालय भवन निर्माण कार्यों का मुद्दा उठाया। उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण कार्य के संवेदक पर कार्रवाई करते हुए ऐसे अधूरे पड़े विद्यालय भवन निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की मांग सरकार से की।

विधायक महतो ने बताया कि धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल आमटाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोको, गोविंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामडीहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघमारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलवार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुनियाटांड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंजी, झरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामाडोबा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोररागढ़ में 10 वर्षों से अधूरे पड़े विद्यालय भवन निर्माण कार्य की ओर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करवाया।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त विद्यालयों में छ एसीआर विद्यालय भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2014-15 में संवेदक उर्मिला कंस्ट्रक्शन द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन आज तक उपरोक्त विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसके कारण विद्यालयों में कमरे के अभाव में चार-चार कमरों में एक से 10 वर्ग के छात्रों को किसी तरह पढ़ाया जा रहा है, जिससे विद्यालयों का पठन-पाठन कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। विधायक महतो ने विद्यालयों में निर्माण कार्य कराने वाले संवेदक उर्मिला कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभिलंब अधूरे पड़े विद्यालय भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top