Advertisements




अधूरे पड़े स्वास्थ्य केंद्र भवन को पूरा करने की कवायद

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): सीओ मुरारी नायक ने सोमवार को लालाडीह में अधूरे पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का निरीक्षण किया। उनके साथ बलियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राहुल कुमार भी थे। इस संबंध में ने बताया कि यह भवन एक दशक से अधूरा पड़ा हुआ है। इसे पूरा कराने की दिशा में प्रयास करेंगे ताकि बलियापुर के लोगों को इसका लाभ मिल सके। अगर पुरानी योजना से संभव हो सके तो ठीक नहीं तो नई योजना के तहत इसे पूरा कराया जाएगा।
दूसरी ओर चालधोवा में दो डायरिया पीड़ित मरीज मिलने पर बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राहुल कुमार अपने स्वास्थ्य टीम के साथ वहां पहुंचे। मरीजो को आवश्यक दवाइयां दी तथा ग्रामीणों को इससे बचाव के लिए आवश्यक सलाह दी गई।
