
अधूरे क्रांतिकारी मिशन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
भाकपा माले संस्थापक चारु मजूमदार के शहादत दिवस पर गोविंदपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को रतनपुर कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए ग ए कार्यों को याद किया। चारु मजूमदार सहित नक्सलबाड़ी आंदोलन के तमाम शहीदों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। संकल्प और जनप्रतिरोध का आह्वान एवं चारु मजूमदार और भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन की गौरवशाली विरासत लेख का पाठ किया गया। विचारगोष्ठी भी हुई। विचारगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1970 के दशक के शुरुआती दौर में भीषण राज्य दमन और प्रतिकूल परिस्थितियों में चुनौतियों से पार्टी का निर्माण किया गया था। हम उनके अधूरे क्रांतिकारी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए खुद को पुन: समर्पित करते हैं। कार्यक्रम में जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, प्रखंड सचिव गोपाल महतो, फटीक चंद्र मंडल, लालमोहन महतो, जयजीत मुखर्जी, सोनू शर्मा, रमेश सोरेन, कृष्णा महतो, सफीक अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, गुरुचरण महली, सीताराम कुंभकार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, दिनेश राय आदि मौजूद थे।