अधूरे आवास कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश

Advertisements

अधूरे आवास कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर का सेवा अवधि विस्तार हेतु उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणाल स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, उनके अधूरे आवास कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कराते हुए कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।

वहीं प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर का सेवा अवधि विस्तार पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा की कार्य संतोषजनक नही है जिस कारण 1 माह बाद फिर से नियुक्ति समिति की बैठक की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मी को अपने अपने कार्य को निष्ठापूर्वक कर प्रधानमंत्री आवास योजना को धनबाद जिला को राज्य में अच्छे स्थान ले जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके उपरांत उनके अवधि विस्तार को स्वीकृति दी जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, डीआईओ सुनीता तुलसियान, जिला समन्वयक  सुशांत कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top