अधिकतम दो किमी की दूरी के अंदर हो मतदान केंद्र : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

अधिकतम दो किमी की दूरी के अंदर हो मतदान केंद्र : नमन प्रियेश लकड़ा

12 सौ से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाएं : उपायुक्त
डीजे न्यूज, देवघर : समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 1200 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंचने में सुविधा हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र अधिकतम दो किलोमीटर की दूरी के भीतर होने चाहिए।
इस दौरान मधुपुर विधानसभा के 69, सारठ विधानसभा के 43 और देवघर विधानसभा के 112 मतदान केंद्रों के युक्तिकरण एवं संशोधन के बाद तैयार प्रारूप सूची पर चर्चा की गई। जिन क्षेत्रों में दूरी अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने की संभावना पर भी विचार किया गया। साथ ही मतदान भवनों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक मरम्मत या स्थानांतरण पर भी चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किशकु, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top