Advertisements




अधिकारियों ने प्रशासनिक व ओपी भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार एवं सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव गुरुवार की शाम बेलगाड़िया कॉलोनी पहुंचे। अधिकारियों ने कॉलोनी के 5 में बन रहे प्रशासनिक भवन, फेस 4 में ओपी भवन तथा छाताटांड़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेतु विद्यालय प्रांगण में चल रहे भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद भाकपा माले नेत्री सीमा देवी एवं अन्य लोगों ने उपायुक्त से विद्यालय में शिक्षकों की कमी के मामले से अवगत कराते हुए शिक्षक बहाल करने की मांग की। उपायुक्त में समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर जरेडा के एडवाइजर डी एन महापात्रा, मैनेजर सिविल राजेश कुमार, मैनेजर एचआर योगेंद्र बिरौली, मैनेजर संजय कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अमरेंद्र कुमार आदि थे।
