



अधिकारियों के खर्च में कटौती से कंपनी को होगा फायदा: जय बहादुर

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):कोल इंडिया ओबीसी एम्प्लाई एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह यादव ने मंगलवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला, लोदना व इजे एरिया का दौरा किया। लोदना और इजे एरिया में एसोसिएशन के लोगो के साथ बैठक कर श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अपनी अधिकार जानने की कोशिश करें। जानकारी के अभाव में प्रबंधन बरगलाने का काम करती है। श्रमिको पर कि जा रही खर्च में कटौती पर कहा कि, प्रबंधन चाहती है कि सीधे तौर पर बचे हुए 50 प्रतिशत संडे को समाप्त करना। कहा कि पहले अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती होना चाहिए जिससे कंपनी को अरबो का फायदा हो जाएगा। कहा कि कंपनी के द्वारा अधिकारी के पत्नियों को अलग से गाड़ियों कि सुविधा सहित अन्य चीजों में कटौती होनी चाहिए। अधिकारियों का लैपटॉप का पैसा, मोबाइल खरीदने का पैसा बन्द किया जाय, इससे कम्पनी की आर्थिक बोझ कम होगी। मौके पर मदन राम, रामदुलार सिंह, रामनाथ गोप, अमरजीत यादव, विजय यादव, मनोज राजभर, सुभाष माली, रामदेव यादव, बैजनाथ विश्वकर्मा, गणेश कुमार, मंगरु कुमार आदि थे।
