अदावाकृत जमाराशियों के निपटान को लेकर गिरिडीह में विशेष शिविर आयोजित

Advertisements

अदावाकृत जमाराशियों के निपटान को लेकर गिरिडीह में विशेष शिविर आयोजित

आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक संचालित “आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान” के अंतर्गत शुक्रवार को विवाह भवन, झंडा मैदान के निकट, गिरिडीह में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को अदावाकृत जमाराशियों की खोज, सत्यापन एवं दावा प्रक्रिया से अवगत कराना और उन्हें उनकी जमा पूंजी प्राप्त कराने में सहायता देना रहा।

शिविर में लगभग 100 नागरिकों ने भाग लिया और उपस्थित लोगों को अदावाकृत जमाराशियों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वे ग्राहक जिनकी अदावाकृत राशि का निपटान पूरा हो चुका था, उन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। कार्यक्रम स्थल पर जिले के सभी प्रमुख बैंकों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे, जहां लोगों ने परामर्श व आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की।

अभियान की प्रगति पर बात करते हुए बताया गया कि 1 अक्टूबर से अब तक जिले के लगभग 2.37 करोड़ रुपये की अदावाकृत राशि का निपटान विभिन्न बैंकों द्वारा किया जा चुका है। वहीं 31 अगस्त 2025 तक कुल 77.84 करोड़ रुपये जिले के 14 बैंकों के 2,55,600 खातों में अदावाकृत रूप में दर्ज हैं।

आरबीआई के प्रबंधक रोशन कुमार घिरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उदगम पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी तथा नागरिकों को इसका उपयोग कर अपनी पूंजी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शिविर में गिरिडीह सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक भी उपस्थित हुए। उन्होंने इस अभियान के लिए सभी बैंकों की सराहना की और अधिक से अधिक नागरिकों तक इसका लाभ पहुंचाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष सिन्हा

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कनौजिया

बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अंगोम रामचन्द्र सिंह एवं सर्वोत्तम प्रसाद

आरबीआई के अधिकारी रोशन कुमार घिरिया

डीडीएम नाबार्ड आशुतोष प्रकाश

एलआईसी के अधिकारी सुजीत घोष

अग्रणी जिला प्रबंधक अमृत कुमार चौधरी

के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खाताधारक मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top