


अबुआ आवास के लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के मौके पर बुधवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने अबुआ आवास योजना के 238 लाभुकों का गृह प्रवेश करवाया। विधायक ने बड़ादाहा पंचायत की मुंडिया देवी, आशा देवी, प्रधानखंटा के निबास बेदिया, तमिल बेदिया, बाघमारा की बिंदु देवी, श्रुति देवी, जगदीश की कमली देवी, बलियापुर पूर्वी की चपल वाला दासी, बसंती देवी आदि को उनके नाम स्वीकृत आवास निर्माण योजना का प्रमाण पत्र एवं चाभी सौंपी। कई स्थानों पर पूजा अर्चना भी की गई ।
मौके पर बलियापुर के सीओ मुरारी नायक, बीपीओ विशाल कुमार, बीपीआरओ मोहम्मद आलम, मनरेगा के जिला परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी अनुपम भारती, जेएसएलपीएस के शैलेश कुमार के अलावा संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य आदि थे।