Advertisements


























































अभ्यास सत्र का समापन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बीते एक माह से पलानी गांव में चल रहे पाइका नाच अभ्यास सत्र का समापन बुधवार को हुआ। समापन बेला में पाइका अखाड़े में पारंपरिक विधि विधान के साथ ग्राम देवता एवं बोका पहाड़ी की पूजा की गई । मौके पर धनंजय रवानी, कालीचरण महतो, राजू महतो, पवन महतो, टंकण महतो, विनोद महतो, मोहन महतो, भागीरथ महतो, सर्वेश्वर महतो, सपना मिर्धा, विश्व मिर्धा, सुखदेव मिर्धा समेत सैकड़ो थे।



