


अभद्र भाषा का प्रयोग करना बंद करें कांग्रेस-राजद
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
कांग्रेस- राजद के मंच से पीएम की मां पर किए ग ए अभद्र भाषा के प्रयोग से भाजपाइयों में आक्रोश है। रविवार को धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा ने हरदेवराम स्मृति भवन से बीच बाजार तक आक्रोश मार्च निकाला। जिला उपाध्यक्ष मोहन कुंभकार की अगुवाई में निकले इस मार्च में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस राजद गठबंधन के नेता हताशा एवं निराशा में अब अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे हैं। भाजपा इस तरह की घृणित राजनीति की निंदा करती है । आक्रोश मार्च में जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, मनोज मिश्रा, वरिष्ठ नेता धरनीधर मंडल, जिला मंत्री प्रकाश बाउरी, मीडिया प्रभारी रति रंजन गिरि, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीष साव, ओमप्रकाश बजाज, जग्गू साव, बमबम साव, विजय सिंह, शंकर महतो, माला मंडल, अणिमा सिंह, विश्वनाथ पाल, अनिल विश्वकर्मा, सुरेश रविदास, निर्मल कुमार, अनिल दास, संतराम सिंह चौधरी, अरुण दसौंधी, खगेन सिंह चौधरी आदि थे ।
