


















































अभाविप ने कतरास नगर कार्यालय में किया ध्वजारोहण

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कतरास नगर कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश एसएफडी प्रमुख डॉ. मदन मोहन गुप्त एवं प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह संयोजक शुभम हजारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मदन मोहन गुप्त ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ छात्रहित, शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
वहीं शुभम हजारी ने कहा कि परिषद के कतरास नगर इकाई कार्यकर्ताओं में जो उत्साह और समर्पण दिखाई दे रहा है, वह संगठन की मजबूती को दर्शाता है। उन्होंने छात्रहित से जुड़े मुद्दों पर संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
मौके पर नगर अध्यक्ष डा. अंकिता कुमारी, नगर मंत्री पीयुष पांडेय के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



