









अभाविप जामताड़ा नगर इकाई ने स्वतंत्रता दिवस पर किया रक्तदान, 31 यूनिट रक्त एकत्रित

डीजे न्यूज, जामताड़ा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जामताड़ा नगर इकाई के बैनर तले, नगर मंत्री प्रकाश यादव के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। देश की आज़ादी की 79वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस शिविर में युवा रक्तवीरों ने कुल 31 यूनिट रक्तदान किया, जो जरूरतमंदों के जीवन बचाने में अहम योगदान देगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. निलेश कुमार, अभाविप जिला प्रमुख डॉ. सोमेन सरकार और जामताड़ा सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन उपस्थित थे।
इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. निलेश कुमार ने कहा किरक्तदान से शरीर में खून की कमी नहीं होती, बल्कि यह किसी जरूरतमंद को जिंदगी देने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इसलिए हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
अभाविप जिला प्रमुख डॉ. सोमेन सरकार ने रक्तदान को व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक कर्तव्य बताते हुए कहा, किरक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अगर विकल्प होता तो रक्त बनाने की फैक्ट्रियां लग चुकी होतीं। जरूरत के समय केवल मानव ही मानव की मदद कर सकता है।
नगर मंत्री प्रकाश यादव ने कहा किरक्त संकट से समाज को दूर रखने के लिए सभी को नियमित रक्तदान करना चाहिए। यह पूरी तरह दर्द रहित प्रक्रिया है और स्वस्थ व्यक्ति को इससे कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि रक्त बनने की प्रक्रिया और तेज हो जाती है। मौके पर अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता आकाश साहू, जिला संयोजक चंदन रजक, अभिषेक दुबे, नवीन सिंह, नीलम कुमारी, दीपक कुमार साहू, कुंदन राय, संजय मंडल, प्रकाश साहू, आयुष कुमार, सौरभ मंडल, धीरज कांति, शुभंकर मंडल, अमन सिंह, राजीव लोचन, आकाश महतो, राहुल सिंह, टिंकू साहू, अमित साव, अविनाश राउत सहित कई रक्तवीर और ब्लड बैंक के कर्मी मौजूद रहे।













































