



अब तक की सबसे कठीन नीट परीक्षा में भी गोल के छात्रों ने हासिल की शानदार सफलता : संजय आनंद

केंद्र निदेशक ने इस बार के शिक्षक दिवस को गोल के लिए बताया खास, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयलांचल में विगत 24 वर्षों से लगातार मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराते आ रही छात्रों और अभिभावकों के बीच भरोसेमंद व विश्वसनीय संस्थान गोल ने शुक्रवार को मेमको मोड़ स्थित गोल एम्पायर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर शिक्षक दिवस को सैकड़ो छात्रों एवं शिक्षकों के साथ सेलिब्रेट किया। साथ ही उपस्थित सभी शिक्षकों को गोल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-गण भी अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये और बताएं कि गोल के शिक्षक केवल विषय का ज्ञान ही नहीं बल्कि नैतिकता एवं भावनात्मक सहयोग भी देते हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए गोल के धनबाद केंद्र निदेशक संजय आनंद ने बताया कि इस बार का शिक्षक दिवस इस मायने में भी खास है, कि अब तक के सबसे कठीन नीट परीक्षा में भी हमारे छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की। जबकि एक छोटे से जगह धनबाद से प्रति वर्ष अच्छे संख्या में छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। विदित हो कि गोल के 28 वर्षों के सफर में गोल संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह के मार्गदर्शन में अब तक 18000 से ज्यादा छात्र डॉक्टर बनकर देश के साथ विदेशों में भी सर्विसेज देते रहे हैं। संजय सिंह ने बताया कि छात्रों के लग्न अभिभावकों का भरोसा एवं गोल के बहुत सारे रिजल्ट ओरिएंटेड एक्टिविटी का भी नतीजा है कि संस्थान के छात्र सफल ही नहीं वरण टॉप रैंकर बन रहे हैं।

संस्थान के एकेडेमिक एवं एडमीस्ट्रेटिव हेड दीपक कुमार एवं भारती सिन्हा ने बताया कि हमें अपने सभी उपस्थित अनुपस्थिति शिक्षकगण पर गर्व है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आकर यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। आप शिक्षक-गण छात्रों को हर परिस्थिति में टेक्निकल एवं मोरल सपोर्ट देते हैं। हर एक डाउट्स समयानुसार क्लियर करते हैं। पूरा गोल परिवार आप शिक्षकों का कृतज्ञ है, गौरवांवित है। छात्रों ने भी अपने शिक्षकों के लिए केक काटा एवं उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार जताया। शिक्षक सम्मान समारोह को सफल बनाने में अरुण जी, सुनील जी, उमेश जी, पूजा जी, दिलीप जी, वसीम जी एवं अन्य ने अहम भूमिका निभाई ।
