Advertisements





अब सुविधाओं से लैस होगा मतदान केंद्र
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : बूथ लेवल अधिकारियों को सोमवार को यहां प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में गिरिडीह एसडीएम श्रीकांत बिस्पुते, जिला निर्वाचन पदाधिकारी रंतू महतो सहित बीडीओ मनोज कुमार, सीओ गिरिजा नंद किस्कू आदि अधिकारी शामिल थे। सभी अधिकारियों का फोकस मतदान केंद्रों पर था। अब मतदान केंद्रों का नजरिया नक्शा बनेगा। इसके आलावे ई मैप का भी निर्माण होगा। वहीं मतदान केंद्रों में तमाम सुविधाओं सहित अन्य कार्यों को पूरा करने को लेकर यह प्रशिक्षण दिया गया। दो पाली में चले इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार ,मनमोहन रवानी व रंजीत वर्मा उपस्थित थे।
