अब देवरी में हाथियों का आतंक : 22 जंगली हाथियों का झुंड कई गांवों में फैला, वन विभाग अलर्ट पर

Advertisements

अब देवरी में हाथियों का आतंक : 22 जंगली हाथियों का झुंड कई गांवों में फैला, वन विभाग अलर्ट पर

डीजे न्यूज, देवरी, गिरिडीह : देवरी प्रखंड में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जब 22 जंगली हाथियों का विशाल झुंड दुला बिठा गांव से होते हुए कई आबादी क्षेत्रों की ओर बढ़ने लगा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार हाथियों को सुरक्षित दिशा में खदेड़ने के प्रयास शुरू किए।

गुरुवार को देवरी प्रखंड के दुला बिठा गांव में अचानक 22 हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंच गया। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण अपने घरों के बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे। वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद बनपाल नीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

खबर लिखे जाने तक हाथियों का झुंड देवरी के मंदनाडीह गांव में देखा गया है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। बन प्रभारी नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि विशेष हाथी भगाने वाली टीम (कुमकी दस्ता) को बुलाया गया है। उनके पहुंचने के बाद हाथियों को आबादी क्षेत्र से दूर जंगल की ओर खदेड़ने की कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के करीब न जाएं, भीड़ न लगाएं और रात में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर गांवों में माइकिंग भी शुरू कर दी है।

हाथियों के लगातार मूवमेंट से स्थानीय लोगों में दहशत है, जबकि फसल को नुकसान का भी अंदेशा जताया जा रहा है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत–सुरक्षा कार्य में लगी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top