


















































आयुर्वेद से असाध्य रोग जड़ से होता है ठीक

एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
डीजे न्यूज, गोविंदपुर,धनबाद :
गोविंदपुर संबोधि रेस्टोरेंट में एस्क्लेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड (ए डबल्यू पी एल कंपनी) की ओर से आयोजित दो दिवसीय दस का दम प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिला के अलावा दूसरे राज्य से भी लगभग 200 से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण कंपनी के ब्लू डायमंड रणजीत सिंह एवं डायमंड संतोष कुमार यादव के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में बीसीसीएल के पूर्व सीएमओ डॉक्टर बीबी पाठक एवं नोडल अधिकारी धनबाद सी एस सुमन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दोनों को कंपनी के ब्लू डायमंड रणजीत सिंह एवं डायमंड संतोष कुमार यादव की ओर से शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
दोनों डॉक्टर ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि आयुर्वेद हमारी पुरानी पद्धति है और आयुर्वेद को इस संस्था के माध्यम से घर-घर तक पहुंचा जा रहा है जो काफी सराहनीय है।
रणजीत कुमार सिंह एवं डायमंड संतोष कुमार यादव ने कहा कि एडब्ल्यूपीएल आयुर्वेद को प्रमोट कर रही है। हम लोग कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं और जो हमारे देश की पद्धति आयुर्वेद है उसके बारे में आज के प्रशिक्षण में बताया गया। प्रशिक्षण के बाद घर-घर जाकर स्वास्थ्य और समृद्धि के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयुर्वेद का उपयोग करने से जीवन स्तरीय असाध्य रोग जड़ से ठीक होता है। यहां बीमारी के अलावा बेरोजगारी दूर किया जाता है।
मौके पर डॉ वीरेंद्र सिंघा, नंद कुमार डान्डे, ऋषिकेश सिन्हा, अविनाश गुप्ता, अभिनंदन कुमार, प्रेम स्वर्णकार, राकेश सिंहा, अजय सहारे, तुलसी पोद्दार, रंजीत महतो, डीके अस्थान, रिबूट कुमार, डॉ दीपांकर, डॉ अनिल कुमार, राकेश सिंह, मनोज पाल, संजय सिंह, अमृत आलोक, राजेश कुमार, मिथिलेश महतो, श्रीराम तिवारी, डॉक्टर इरफान, मोहम्मद यूनुस, डॉक्टर रोहित वर्मा, डॉ प्रमोद कुमार, काजल देवी, माला, मंजू, टिंकू देवी आदि उपस्थित थे।



