



आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

डीजे न्यूज,गिरिडीह :- पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग की समीक्षा बैठक आज परिसदन भवन, गिरिडीह में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव एवं सदस्य नरेश वर्मा ने की। इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने पुष्पगुच्छ देकर दोनों का स्वागत किया।

बैठक में छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास, स्वरोज़गार, आरक्षण से जुड़े प्रावधानों सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। आयोग ने निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को समय पर और पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए। लंबित जाति, आवासीय एवं नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्रों, मुआवजा, छात्रवृत्ति, RTE नामांकन, भू अर्जन से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की गई।
आयोग अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि किसी भी पात्र लाभुक को कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मत्स्य, पशुपालन और गव्य विकास योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा हुई और निर्देश दिया गया कि इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (गिरिडीह एवं खोरीमहुआ), जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
