


आवास योजनाओं और मनरेगा कार्यों में लाए तेजी : डीडीसी
डीजे न्यूज, देवघर : देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें मनरेगा, अबुवा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधूरे आवासों को जल्द पूरा किया जाए और लाभुकों को समय पर किस्त की राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाए। उन्होंने “चलो करें आवास पूरा” अभियान के तहत क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों को प्रेरित करने और शत-प्रतिशत चिन्हित आवासों का निर्माण सुनिश्चित करने को कहा।
साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन, पीएम जनमन और मनरेगा से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तेज गति से काम करने और जमीनी स्तर पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और बीपीओ को मनरेगा कार्यों में तेजी लाने का भी आदेश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, प्रखंड समन्वयक समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
