Advertisements



आवास तोड़ने पहुंचे अधिकारियों का विरोध
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): बीसीसीएल की जमीन पर भागा में अवैध रूप से निर्मित मकान को तोड़ने पहुचे अधिकारी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना प़ड़ा।
लोदना एरिया ऑफिसर कॉलोनी में जीरा देवी 20 वर्षों से बीसीसीएल की जमीन पर रह रही है और एक सप्ताह से नया निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसकी जानकारी मिलने अधिकारी एजीएम परवेज आलम, प्रबंधक शांतनु सील जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे थे। मो गफार अंसारी ने विरोध किया। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने कहा कि जेसीबी मशीन से नहीं तोड़ा जाए। सिर्फ नया निर्माण कार्य को तोड़ना है तो मैनुअल तोड़ दिया जाए।
