आवास प्लस सर्वे 2.0 में अयोग्य लाभुकों को हटाएं : उपायुक्त रवि आनंद 

Advertisements

आवास प्लस सर्वे 2.0 में अयोग्य लाभुकों को हटाएं : उपायुक्त रवि आनंद 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : आवास प्लस सर्वे 2.0 के तहत अयोग्य लाभुकों के डिलीशन (हटाने) को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2024 गृह सर्वेक्षण में चिन्हित अयोग्य परिवारों को एमआईएस से हटाने पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि विभागीय निर्देशों के अनुरूप कार्य की गति तेज की जाए और प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो। समिति ने जिले एवं प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों को नामित किया है, जो पूरे प्रक्रिया की निगरानी और पर्यवेक्षण करेंगे। इनके देखरेख में आवास प्लस 2024 के दौरान चिन्हित अयोग्य लाभुकों को एमआईएस से हटाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, परियोजना पदाधिकारी पीएमएवाई–जी सुश्री एवलिन हांसदा, तथा जिला समन्वयक पीएमएवाई–जी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top