



आउटसोर्सिंग पैच में हुई ब्लास्टिंग में उड़े पत्थरों से मोहली बस्ती के कई घरों को क्षति

जमकर विरोध, आंदोलन की चेतावनी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा एरिया एक अंतर्गत एएमपी कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग पैच में रविवार दोपहर हुई ब्लास्टिंग में उड़े पत्थरों ने मोहली बस्ती के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक उड़े पत्थरों के बड़े – बड़े टुकड़े बस्ती के घरों पर गिरने से ग्रामीणों में भय और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे हुई ब्लास्टिंग में मोहली बस्ती निवासी कुन्ती देवी मोहली के घर पर करीब 20 किलो वजनी के दो पत्थर के टुकड़े छप्पर पर गिरे, जिससे घर का छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दीवारों में दरारें पड़ गईं। इसके अलावा शंकर मोहली और चौहान पट्टी के नंदलाल चौहान व मनोज चौहान के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। संयोग अच्छा रहा कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी।

घटना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर कुछ लोग बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को संभालने के लिए फुलारीटांड पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधन नियमों को ताक पर रखकर उत्खनन का कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि ब्लास्टिंग से पहले न तो सायरन बजाया जाता है और न ही कोई सूचना दी जाती है। उत्खनन स्थल और बस्ती की दूरी मात्र 50 से 60 फीट है।
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी और प्रबंधन बार-बार आश्वासन देते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उनका कहना है कि कंपनी के ऑफिस जाने पर उसके गुर्गे मारपीट कर भगा देते हैं। पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ माह पहले भी ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत मधुबन थाना में की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि कंपनी इसी तरह नियमों की अनदेखी करती रही तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

