


आउटसोर्सिंग कंपनी के चालक ने फंदे से लटककर दी जान
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल के लोदना एरिया में संचालित एक आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप स्थित आवासीय परिसर में 32 वर्षीय साबिर खान ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर तिसरा ओपी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर के पद पर काम करता था। उसका चचेरा भाई भी उसके साथ रहता था। पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घटना दो दिन पूर्व की है। मृतक का भाई काम करके कैंप लौटा तो उसे फंदे से लटकता देखा। ओपी थाना प्रभारी सुमन कुमार का कहना है कि घटना हुई है। जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वह जामताड़ा का रहने वाला बताया जाता है। उसके परिजन को पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए दे दिया गया है।
