
आतंकी हमले के खिलाफ झारखंड ऑफिसर, टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन ने निकाली आक्रोश रैली
आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या के विरोध में झारखंड ऑफिसर, टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन, गिरिडीह जिला इकाई के बैनर तले शनिवार शाम 6 बजे झंडा मैदान से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई।
रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने आतंकवाद व उसके सरपरस्तों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टावर चौक पर आतंकवादियों तथा पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान होश में आओ” जैसे गगनभेदी नारों से शहर का माहौल गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय महिला सचिव समा प्रवीण, फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और संगठन सचिव इम्तियाज अहमद ने भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसका मुंहतोड़ जवाब देना समय की आवश्यकता है।
जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने इस हमले को भारत की अस्मिता और मानवता पर सीधा प्रहार बताते हुए कहा कि शोकाकुल परिवारों को पूरे देश का समर्थन और प्रेम प्राप्त है। हम सब एकजुट होकर आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
रैली के समापन पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर प्लस टू शिक्षक संघ के जिला सचिव केदार प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, नौशाद समा, दयानंद कुमार, दिलीप मंडल, सरवर आलम, सुधीर प्रसाद, मनोज वर्मा, विकास वर्मा, प्रभात पांडे, संजय बरनवाल, विनोद यादव, सुरेश राजा, इंद्रदेव साहू, मोहम्मद इमरान, उदय यादव, रमेश चंद्र झा, सुदीप कुमार, रणधीर कुमार राय, उमेश चौधरी समेत सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।