आस्था व विश्वास का प्रतीक है लोदना का रक्षा काली मंदिर, पूजनोत्सव में जुटती है हजारों की भीड़

Advertisements

आस्था व विश्वास का प्रतीक है लोदना का रक्षा काली मंदिर,

पूजनोत्सव में जुटती है हजारों की भीड़
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : लोदना 12 नंबर स्थित मां रक्षा काली धाम में भक्ति भाव के साथ पूजा प्रारंभ किया गया। पूजन में आसपास के हजारों भक्त सुबह से ही पूजा पाठ करने में लगे हुए हैं। चारों तरफ माता की जयकार हो रहा है।

एक सौ वर्षों से हो रही पूजा
बताते हैं कि यहां के पूजा का बहुत ही महत्व है। कमेटी के कोषाध्यक्ष शिवनंदन पासवान, चंद्रिका प्रसाद एवं समाजसेवी नागेश्वर पासवान ने बताया कि 1926 ई से कंपनी के समय से यहा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। 100 वर्ष लगभग पूरा हो गया है। पूजा होने से आसपास कोलियरी एवं गांव में सुख शांति रहती है। उन्होंने बताया कि कंपनी के समय में एक बार इस क्षेत्र में संक्रामक बीमारी का प्रकोप तेजी से बढ़ गया। लोग परेशान होने लगे, जबकि खदानों में दुर्घटना का भी रेशियो बढ़ने लगा। तब प्रदीप बसु नमक एक मजदूर को माता ने सपना दिया कि तुम पूजा पाठ करो। उसी समय से आज तक पूजा होते आ रहा है। यहां धनबाद जिला के अतिरिक्त दूसरे जिला एवं राज्य से भी लोग आते हैं ।

एक दिन में प्रतिमा का निर्माण
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां मां काली का पूजा के लिए एक दिन में प्रतिमा का निर्माण होता है । संध्या के बाद रात भर पूजा चलती है। सूर्योदय के पहले प्रतिमा का विसर्जन बगल के जोरिया में कर दिया जाता है । लोगों का मानना है कि जो भी लोग यहां अपनी मनोकामना लेकर आते हैं माता रानी उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं । कंपनी के समय से लेकर अब तक जो भी वरीय अधिकारी होते हैं वह यहां आते हैं और इस दरबार में माथा टेकते हैं। सुबह से ही महिलाओं की भीड़  काफी थी। रात्रि में बली पूजा का भी आयोजन किया जाता है। मंदिर कमेटी के सभी लोग पूजा संचालन में लगे हुए हैं। मौके पर कमेटी के सत्येंद्र सिंह, रामबालक पासवान, शिव पासवान, चंदन कुमार, बिरजू चौहान, निमाई कुंभकार, भुवनेश्वर भुइया आदि लोग सक्रिय थे।
लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया है। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।  असामाजिक तत्वों पर नजर है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top