Advertisements




आसनसोल मंडल के प्रतिनिधि बने डब्लू

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने चिरकुंडा के तालडांगा निवासी डब्लू बाउरी को पूर्व मध्य रेलवे के आसनसोल मंडल का प्रतिनिधि मनोनीत किया है। बुधवार को चिटाही स्थित आवासीय कार्यालय में सांसद ने डब्लू को मनोनयन पत्र सौंपा। सांसद ने डब्लू को संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं निष्पादन हेतु अधिकृत किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि डब्लू अपने अनुभव एवं कार्य कुशलता से जनसुविधाओं के सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगे। सांसद ने मनोनयन से संबंधित पत्र पूर्व मध्य रेलवे आसनसोल के डीआर एम, कोलकाता के महाप्रबंधक को प्रेषित किया है।
