
आसनबनी की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च, सेल टासरा के जीएम का पुतला जलाया
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसनबनी की घटना के विरोध में रविवार शाम प्रभावित रैयत किसान एवं ग्रामीणों ने आक्रोश मार्च के साथ-साथ मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल महिला पुरुषों ने सरसाकुंडी, आसनबनी एवं आसपास गांव का भ्रमण किया। वे लोग हाथों में थाना प्रभारी व सीओ को बर्खास्त करो, भू अर्जन पदाधिकारी मुर्दाबाद आदि नारे लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। साथ ही प्रशासन और सेल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सरसाकुंडी मोड़ के समक्ष सेल के महाप्रबंधक एसके कुरूल का पुतला दहन किया। आक्रोश रैली में शामिल रैयत किसान “मर जाएंगे किंतु जमीन नहीं देंगे” आदि नारे लगा रहे थे। आक्रोश रैली में अमृत महतो, विकास ठाकुर, अनिल मांझी, राहुल कुमार, सुनील मांझी, अनिल महतो, मंसाराम माझी, सोनाराम महतो, शत्रुघ्न महतो, नीलू देवी, बिजली देवी, राबड़ी देवी, नकुल महतो, विकास महतो, मनोज महतो, इंद्रजीत महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।